First and Largest Academic Social Network of LIS Professionals in India
सीख सको तो सीख लो लाइब्रेरी के गुर
वरना हाथ नहीं आयेगे उड़ जायेगे फुर
ज्ञान का भण्डार है लूट सको तो लूट
ओपन एक्सीज ट्रेंड है युजर को है छुट
युजर को है छुट मिले मन चाही पुस्तक
हर पुस्तक भी खुश है पाकर अपनी दस्तक
पुस्तकालय स्टाफ को है ये मेरी राय
समय बडा अनमोल है इसको ले बचाय
इसको ले बचाय समझ लो इसका मान
पाठक हो संतुष्ट बढाये अपना ज्ञान
वर्द्धनशील संस्था है बस इतना रखना ध्यान
प्री प्लानिग कर लेना जब हो भवन निर्माण
ज्ञान का विस्पोट है नित नई है शाख
बुक सलेक्शन ऐसा हो बचे ना कोई खाक
बचे ना कोई खाक है सिमित बजट हमारा
हर यूजर को मिले ज्ञान है ये हमारा नारा
Tags:
nice poem, hindi me five laws samajha diye...........
nic poem
nice poem kapil
Nice one!!!
Very Nice Poem Sir G
bahut accha likha hai kapil ji
बहुत खूब।। पुस्तकालय विज्ञान के पाँचों सूत्रों का कविता के माध्यम से प्रस्तूतीकरण.
nice poem.....
© 2024 Created by Dr. Badan Barman. Powered by