First and Largest Academic Social Network of LIS Professionals in India
इंटरनेट का क्रमिक विकास
================
1969 ई.: अमेरिकी रक्षा विभाग के एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (APRA) ने सं.रा.अमेरिका के चार विश्वविद्यालयों के कम्प्यूटरों की नेटवर्किंग करके इंटरनेट 'अप्रानेट' (APRANET) की शुरुआत की। इसका विकास, शोध, शिक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए किया गया था। इसका एक अन्य उद्देश्य था आपात स्थिति में जबकि संपर्क के सभी साधन निष्क्रिय हो चुके हों, आपस में सम्पर्क स्थापित किया जा सके। 1971 तक एपीआरए नेट लगभग 2 दर्जन कम्प्यूटरों को जोड़ चुका था।
1972 ई.: इलेक्ट्रॉनिक मेल अथवा ई-मेल की शुरुआत।
1973 ई.: ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंटरनेट प्रोटोकॉल (टीसीपी/आईपी) को डिजाइन किया गया। 1983 तक आते-आते यह इंटरनेट पर दो कम्प्यूटरों के बीच संचार का माध्यम बन गया। इसमें से एक प्रोटोकॉल, एफ टी पी (फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल) की सहायता से इंटरनेट प्रयोगकर्ता किसी भी कम्प्यूटर से जुड़कर फाइलें डाउनलोड कर सकता है।
1983 ई.: अप्रानेट के मिलेट्री हिस्से को मिलनेट (MILNET) में डाल दिया गया।
1986 ई.: यू. एस. नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) ने एनएसएफनेट (NSFNET) लाँच किया। यह पहला बड़े पैमाने का नेटवर्क था, जिसमें इंटरनेट तकनीक का प्रयोग किया गया था।
1988 ई.: फिनलैंड के जाक्र्को ओकेरीनेने ने इंटरनेट चैटिंग का विकास किया।
1989 ई.: मैकगिल यूनीवर्सिटी, माँट्रियाल के पीटर ड्यूश ने प्रथम बार इंटरनेट का इंडेक्स (अनुक्रमणिका) बनाने का प्रयास किया। थिंकिंग मशीन कार्पोरेशन के ब्रिऊस्टर कहले ने एक अन्य इंडेक्सिंग सिक्सड, डब्ल्यू ए आई एस (वाइड एरिया इंफॉर्मेशन सर्वर) का विकास किया। सीईआरएन (यूरोपियन लेबोरेटरी फॉर पाटकल फिजिक्स) के बर्नर्स-ली ने इंटरनेट पर सूचना के वितरण की एक नई तकनीक का विकास किया, जिसे अंतत: वल्र्ड वाइड वेब कहा गया। यह वेब हाइपरटेक्स्ट पर आधारित है, जो कि किसी इंटरनेट प्रयोगकर्ता को इंटरनेट की विभिन्न साइट्स पर एक डाक्यूमेंट को दूसरे से जोड़ता है। यह कार्य हाइपरलिंक (विशेष रूप से प्रोग्राम किए गए शब्दों, बटन अथवा ग्राफिक्स) के माध्यम से होता है।
1991 ई.: प्रथम यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस, गोफर का मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी (सं.रा. अमेरिका) में विकास। तब से गोफर सर्वाधिक विख्यात इंटरफेस बना हुआ है; एनएसएफनेट को कॉमॢशयल ट्रैफिक के लिए खोला गया।
1993 ई.: 'नेशनल सेंटर ऑफ सुपरकम्प्यूटिंग एप्लीकेशंसÓ के मार्क एंड्रीसन ने मोजेइक नामक नेवीगेटिंग सिस्टम का विकास किया। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा इंटरनेट को मैगज़ीन फॉर्मेट में पेश किया जाने लगा। इस सॉफ्टवेयर से टेक्स्ट और ग्राफिक्स इंटरनेट पर उपलब्ध हो गए। आज भी यह वल्र्ड वाइड वेब के लिए मुख्य नेवीगेटिंग सिस्टम है।
1994 ई.: नेटस्केप कम्युनिकेशन और 1995 में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने-अपने ब्राउज़र बाजार में उतारे। इन ब्राउज़रों से प्रयोगकर्ताओं के लिए इंटरनेट का प्रयोग अत्यन्त आसान हो गया।
1995 ई.: प्रारंभिक व्यावसायिक साइट्स को इंटरनेट पर लाँच किया गया। ई-मेल के द्वारा मास मार्केटिंग कैम्पेन चलाए जाने लगे।
1996 ई.: 1996 तक आते आते दुनिया भर में इंटरनेट को काफी लोकप्रियता हासिल हो गई। इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 4.5 करोड़ पहुँची।
1999 ई.: ई-कॉमर्स की अवधारणा अत्यन्त तेजी से फैली, जिससे इंटरनेट के द्वारा खरीद-फरोख्त लोकप्रिय हो गई।
2003 ई.: न्यूजीलैण्ड में 'नियूइ' (NIUE) ने इंटरनेट में देशव्यापी 'वायरलेस एक्सेस' प्रणाली का प्रयोग आरंभ किया (इसमें ङ्खद्ब-स्नद्ब तकनीक का प्रयोग किया जाता है)।
Tags:
Madam,
Kindly translate english medium.
With Regards,
K.Murugan
Thankxxxxxxxxxx
Evolution of the Internet
================
1969 AD: The U.S. Defense Department's Advanced Research Projects Agency (APRA) four universities in the U.S., the UN and the networking of computers, the Internet 'Apranet' (APRANET) introduced. The development, research, educational and governmental institutions was. Another objective was to contact in case of emergency while exhausted all means of passive, interconnect can be contacted. By 1971, nearly two dozen computers Apiara net was added.
1972 AD: electronic mail or e-mail began.
1973 AD: Transmission Control Protocol / Internet Protocol (TCP / IP) was designed. By 1983 - keep it on the Internet became a medium of communication between two computers. One of these protocols, f t p (file transfer protocol) with the help of the Internet user can download files from any computer involved.
1983 AD: Apranet part of the Military Milnet (MILNET) was poured into.
1986 AD: UK. S.. National Science Foundation (NSF) has Ansfnet (NSFNET) will launch. It was the first large-scale networks, the Internet technology was used.
1988 AD: Jakrco Okerinene of Finland has developed an Internet chatting.
1989 AD: McGill University, in Montreal for the first time Peter Deutsche Internet Index (Index) attempted to create. Thinking Machine Corp. has another Indexing Briustr Khle Siksd, w e I S (Wide Area Information Server) was developed. CERN (European Laboratory for Physics Patkl) The Berners - Lee distribution of information on the Internet have developed a new technique, which eventually was called the World Wide Web. The Web is based on hypertext, which an Internet user to other documents on the Internet that connects various sites. This hyperlink (specially programmed words, buttons or graphics) is through.
1991 AD: First user friendly interface, gopher University of Minnesota (USA UN) development. The interface remains the most widely known gopher; Ansfnet ॢ the com Syl opened to traffic.
1993 AD: 'National Centre for Supercomputing Applications Ó Nevigeting system developed by Marc Andreessen called mosaic. By this software has featured in the magazine format. The text and graphics of the software available on the internet. Today, the World Wide Web is the main Nevigeting system.
1994 AD: Netscape Communications and Microsoft in 1995 - their browser launched. Internet users from using these browsers for very easy.
1995 AD: The initial commercial sites were launched on the Internet. E-mail marketing campaign run by the Mass began.
1996 AD: 1996 driving up to the worldwide Internet has gained much popularity. The number of Internet users reached 4.5 million.
AD 1999: - E-commerce concept spread very rapidly, making purchases via the Internet - was a popular trading.
2003 AD: In New Zealand 'Niui' (NIUE) ubiquitous in the Internet "wireless access" system introduced, (the ङrkdb - Sndb technique is used).
Sir,
Thanking you,
With Regards,
K.Murugan
Thanks Sir,
for English version
rgs
manavta jugeshh
Thanks Madam
dear madam
please provide on INTERNET START IN INDIA
thanks
thank u so much mam for providing such valuable information.
© 2024 Created by Dr. Badan Barman. Powered by