सीख सको तो सीख लो लाइब्रेरी के गुर
वरना हाथ नहीं आयेगे उड़ जायेगे फुर
ज्ञान का भण्डार है लूट सको तो लूट
ओपन एक्सीज ट्रेंड है युजर को है छुट
युजर को है छुट मिले मन चाही पुस्तक
हर पुस्तक भी खुश है पाकर अपनी दस्तक
पुस्तकालय स्टाफ को है ये मेरी राय
समय बडा अनमोल है इसको ले बचाय
इसको ले बचाय समझ लो इसका मान
पाठक हो संतुष्ट बढाये अपना ज्ञान
वर्द्धनशील संस्था है बस इतना रखना ध्यान
प्री प्लानिग कर लेना जब हो भवन निर्माण
ज्ञान का विस्पोट है नित नई है शाख
बुक सलेक्शन ऐसा हो बचे ना कोई खाक
बचे ना कोई खाक है सिमित बजट हमारा
हर यूजर को मिले ज्ञान है ये हमारा नारा