CBSE decided to start Library and Information science course as a pilot project in the session 2014-15 at senior secondary level classes. This year class XIth students Will be able to opt Library and information science course as a subject.
CBSE लाई लाइब्रेरी इंफर्मेशन साइंस कोर्स•विस, नई दिल्ली : सीबीएसई ने सेशन 2014-15 में लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस का नया कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। यह कोर्स सीनियर सेकेंडरी लेवल की क्लासेज के लिए होगा और इस साल 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी साइंस सब्जेक्ट को चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले कुछ स्कूलों को यह सब्जेक्ट ऑफर किया जाएगा। बोर्ड ने इवैल्यूऐशन स्कीम भी तय की है। इस सब्जेक्ट में थ्योरी एग्जाम 80 मार्क्स का होगा और तीन घंटे का पेपर होगा। वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम 1 घंटे का होगा और 20 मार्क्स स्टूडेंट्स को मिल सकते हैं।