मैं एक एसी पुस्तक आप सभी के बीच लेके आया हूँ जो एक तरह की प्रैक्टिस बुक के तौर पर आप की मदद करेगी | यह पुस्तक आपके भविष्य और मन में उठ रहे प्रश्नों को एक सही मार्गदर्शन प्रसस्त करेगी| इस में २० वषों के UGC NET,९ वषों के GSET: GUJARAT SET,२०११ के PSET: PUNE (MAHARASTRA) SET,२०१२ के TNSET: Tamilnadu State Eligibility Test,२०१२ के TNSSC:Tamil Nadu Staff Selection Commission तथा २०१५ के USET:Uttarakhand State Eligibility Test के प्रश्नों को व्यवस्थित किया गया है कुछ प्रश्न-पत्रों के प्रश्नों को संशोधित कर प्रस्तुत किया गया है यह आवश्यकता प्रश्नों और स्पस्ट रूप और सुगमता हेतु महसूस हुई जिसके कारण ये कदम उठाया गया है | 2500+ प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है| इस पुस्तक में ११ अध्याय हैं|जिनको लाइब्रेरी के विषय के अनुसार प्रस्तुत किया गया है और अंत में पुस्तकालय अधिनियमों को वर्षानुसार व्यवस्थित किया गया है | मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये पुस्तक आपको एक नए सिखर पर लेजायेगी |
Comment Wall (1 comment)
You need to be a member of LIS Links to add comments!
Join LIS Links
मैं एक एसी पुस्तक आप सभी के बीच लेके आया हूँ जो एक तरह की प्रैक्टिस बुक के तौर पर आप की मदद करेगी | यह पुस्तक आपके भविष्य और मन में उठ रहे प्रश्नों को एक सही मार्गदर्शन प्रसस्त करेगी| इस में २० वषों के UGC NET,९ वषों के GSET: GUJARAT SET,२०११ के PSET: PUNE (MAHARASTRA) SET,२०१२ के TNSET: Tamilnadu State Eligibility Test,२०१२ के TNSSC:Tamil Nadu Staff Selection Commission तथा २०१५ के USET:Uttarakhand State Eligibility Test के प्रश्नों को व्यवस्थित किया गया है कुछ प्रश्न-पत्रों के प्रश्नों को संशोधित कर प्रस्तुत किया गया है यह आवश्यकता प्रश्नों और स्पस्ट रूप और सुगमता हेतु महसूस हुई जिसके कारण ये कदम उठाया गया है | 2500+ प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है| इस पुस्तक में ११ अध्याय हैं|जिनको लाइब्रेरी के विषय के अनुसार प्रस्तुत किया गया है और अंत में पुस्तकालय अधिनियमों को वर्षानुसार व्यवस्थित किया गया है |
मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये पुस्तक आपको एक नए सिखर पर लेजायेगी |