मॉस्को पुस्तक मेले में गुलजार होंगे वक्ता
रूस में आयोजित होने वाले 22 वें मॉस्को अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत अतिथि देश होगा। 2 सितंबर से शुरू होने वाले इस मेले के उद्घाटन समारोह में विख्यात इतिहासकार और नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के अध्यक्ष प्रो. बिपिन चंद्र भारत की ओर से मुख्य वक्ता होंगे।
प्रख्यात उर्दू कवि एवं गीतकार गुलजार भी इस अवसर पर संबोधित करेंगे।
मेले के दौरान विभिन्न पैनल वार्ताओं और पठन सत्रों में विभिन्न भारतीय भाषाओं के अशोक वाजपेयी, फॉस्तीना बामा, गीता वॉल्फ, गुलजार, जीलानी बानो, प्रो. के सच्चिदानंदन, मधु पूर्णिमा किश्वर, ममांग दई, प्रो. नबनीता देव सेन, शाहजहाँ, पद्मा सचदेव, प्रद्न्या दया पँवार और सुबीर रॉय आदि प्रख्यात साहित्यकार भाग लेंगे।
With deepest Regards
Anil Kumar Jharotia
aniljharotia@ yahoo.com